नैनीताल – कुमाऊं विश्वविघालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियां

0
150
कान्ता पाल / नैनीताल – कुमाऊं विश्वविघालय के  दीक्षांत समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 18 मई को नैनीताल में होने वाले इस  दीक्षांत समारोह के लिये कुमाऊं विश्वविघालय में 16 व 17 मई को पूर्वाभयास किया जाएगा । आज कुलपति डीके नौरीयाल ने  दीक्षांत समारोह की तैयारियों की बैठक ली है। इस दौरान उन्होंने बताया गया कि इस बार दीक्षांत समारोह अंग्रेजी ग्राउंन के बजाए भारतीय परम्परा के तहत होगा। जिसमे 44 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदको से सम्मानित किया जाएगा।   विद्यालय में इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत ड़ोभाल को इस दौरान मानद उपाधि दी जायेगी।