कान्तापाल / नैनीताल – बागेश्वर में ट्रामा सेन्टर बनाने के मामले में आज प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ए के झा हाईकोर्ट में पेश हुए और उन्होने बागेश्वर में बन रहे ट्रामा सेन्टर के मामले में अपना जवाब पेश करते हुए कहा कि सरकार के द्धारा बागेश्वर में मरीजों को ट्रामा सेन्टर की सुविधाएं दी जा रही हैं साथ ही जल्द ही बागेश्वर में ट्रामा सेन्टर जिला अस्पताल के साथ मिल कर काम करेंगे जिससे मरीजों को ट्रामा सेन्टर की सुविधाएं मिलेंगी,
साथ ही बागेश्वर मे मई माह से ब्लड स्टोरेज सेन्टर पूरी तरह से काम कर रहा है। उसमे जो भी खामियां थी उन्हें दूर कर लिया गया है ब्लड बैंक बनाने के लिए उनके द्धारा भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी स्वीकृति मिलते ही ब्लड बैंक खोल दिया जाएगा।
वहीं स्वास्थ्य सचिव ए के झा ने कहा कि प्रदेश को जल्द ही 500 डाक्टर मिलने जा रहे है, जिनकी नियुक्ति को लेकर सरकार कार्य कर रही है, और इन डाक्टरों की नियुक्ति पहाड के दुर्गम क्षेत्रों में की जाएगी ताकि मरीजों को जल्द से जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सके, साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए सरकार के द्वारा सेना, पैरा मिलिट्री प्राईवेट क्षेत्रों से भी डाक्टरों की नियुक्ति करने को लेकर सरकार काम कर रही है।