नैनीताल – हिमालय दिवस मनाया गया

0
137

कान्तापाल/ नैनीताल – हिमालय दिवस में नैनीताल पहुचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा हिमालय बचाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने संकल्पबंध है इसके लिए एक ठोस नीति बनाने के साथ शोध व वैज्ञानिक पहल की आवश्यकता है कि कैसे पर्यावरण को बचाया जा सकता है परिवहन मंत्री ने कहा हिमालय हमारा मस्तक है इसे बचाने के लिए पर्यावरण को सतुंलित करने के लिए पेड़ लगाने के साथ लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है हिमालय को बचाने के लिए केवल सरकार की ही नही सभी लोगो को अपनी भूमिका निभानी होगी केवल संकल्प लेने से कुछ नही होगा इसके लिए युवाओ को आगे आकर अपनी भागीदारी करने निश्चित करने की आवश्यकता है।

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में परिवहन निदेशक ने कांग्रेस शासनकाल मे रोडवेज  की बसें खरीदने में हुए घोटलो की जाॅच करने के लिए कहा है जिसके लिए एक समीति का गठन किया जाएगा जो कागे्रस कार्यकाल में हुए परिवहन निगम की बसो की खरीददारी में हुए धोटालो की जाॅच करेगी इसके साथ ही निगम में कल पुजों आदि की भी खरीददारी की भी जाॅच की जाएगी जिसकी शिकायत मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री से की थी।