पाक की कायराना हरकत का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब 7 पाक सैनिकों को मार ढेर किया

0
209

जम्मू , पुंछ – पाक की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 2 चौकियों को उड़ा दिया मिडिया रिपोर्ट  के मुताबिक भारतीय सेना ने पाक की नाकाम करतूत का जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान की जिन दो चौकियों को तबाह किया गया है वह कृष्णा नदी के पास स्थित बताई जा रही है। सेना की इस कार्रवाई में 7 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई अागे भी जारी रहने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि भारत, पाकिस्तान द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ कमर कस चुकी है। आर्मी द्वारा जिन दो चौकियों को निशाना बनाया गया है उनसे ही पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने घुसपैठ के लिए कवर फायर दिया था। पाक की बॉर्डर एक्शन टीम की 647 मुजाहिद बटालियन ने एलओसी पर हुए हमले को अंजाम दिया था। पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन कर कायराना हरकत करते हुए भारतीय क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की, जिसमें शहीद हुए भारतीय सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह एवं सीमा सुरक्षा बल के हवलदार प्रेम सागर के पार्थिव शरीर के साथ बर्बरता (क्षत-विक्षत) कर घृणित कृत्य को भी अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि पाक सेना 250 मीटर भारतीय क्षेत्र में घुसी और जवानों के सिर धड़ से अलग कर दिए।

पाकिस्तान आर्मी की 647 मुजाहिद बटालियन ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सोमवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में फायरिंग की। पाकिस्तान ने मोर्टार और रॉकेट दागे। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद बैट ने जवानों के शव के साथ बर्बरता की। बताया जा रहा है कि बैट की टीम एलओसी से 200 मीटर अंदर आकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया। शहीद होने वाले जवानों में सेना के JCO नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शामिल हैं। बैट इससे पहले भी इस तरह की नापाक हरकत को अंजाम दे चुका है।