पानीपत – दिल्ली के ज्वैलर से गत दिनों करीब 60 लाख के गहने व नगदी लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को सीआईए-थ्री पानीपत पुलिस की टीम ने काबू करने मे बडी सफलता हासिल की है । वारदात को अंजाम दे लूटी गई ज्यूलरी में से 70 से 80 प्रतिशत ज्यूलरी व वारदात मे प्रयोग की गई तीन बाईक, दो देसी पिस्तौल आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई है
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि पर टीम मे शामिल सभी पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप विर्क से प्रथम श्रेणी प्रशसा पत्र व नगद 20 हजार रूपये का ईनाम देनें के लिए आग्रह किया गया था जिसको उन्होने मंजूरी प्रदान कर दी है। वारदात मे शामिल आरोपियों के अन्य दो साथियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए गिरफतार सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। उक्त आरोपियों ने लूट की इस वारदात को उस समय अजामं दिया था जब ज्वैलर पानीपत में ज्वैलरी की सप्लाई करने के बाद साय 7:30 बजे के करीब अपने सहायक राकेश वर्मा के साथ दिल्ली जाने के लिए लाल बत्ती चोक के पास बनी वाहन पार्किग मे खडी अपनी कार मे बैठने लगा था।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कान्फ्रेंस हाल में आज प्रेसवार्ता कर बताया कि दिल्ली के ज्वैलर्स राधा कृष्ण बंसल व उसके सहायक राकेश वर्मा से पानीपत लाल बत्ती चोक के पास औवरब्रिज के नीचे गत दिनों करीब 60 लाख की ज्यूलरी व नगदी लूट की वारदात को अंजाम दे अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे। वारदात बारे सूचना मिलते ही तुरंत जिला की सभी अपराध शाखाओं की टीमों ने मोके पर पहुंचकर आरोपियो की पहचान के लिए घटना स्थल के आस-पास लगे सी0सी0टी0वी0 फुटेज को भी खंगाला गया। जो इस संबध मे सीआईए-थ्री पुलिस टीम को मंगलवार साय सफलता हासिल हुई जिन्होने वारदात का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को काबू करने मे बडी सफलता हासिल की है । आरोपियों की पहचान असलम पुत्र यासिन निवासी केराना युपी, राजेन्द्र उर्फ रवि उर्फ काला पुत्र दिनदयाल निवासी विधानंद कालोनी पानीपत, अलीम पुत्र अबल हुसैन निवासी अधमी, साजिद पुत्र इरफान निवासी अधमी, खलिजा पुत्र हमिद निवासी अधमी, ललित पुत्र किरतपाल निवासी छाजपुर, संदीप पुत्र शिवकुमार निवासी छाजपुर पानीपत के रूप मे हुई है । पुलिस पुछताछ मे आरोपियो ने बताया की उन्होने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया सभी अलग-अलग प्वाईटो पर खडे हो ज्वैलर्स पर नजर रखे हुए थे।
पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि उनके दो अन्य साथी सुभाष व दीपक निवासी पानीपत ने योजना बना उनसे संम्पर्क किया था। इसके बाद सभी ने मिलकर वारदात कों अंजाम दिया। आरोपी सुभाष व दीपक को पहले से पता था दिल्ली निवासी ज्वेलर्स राधा कृष्ण बंसल सप्ताह मे एक बार पानीपत ज्यूलरी सप्लाई करने के लिए आता है।