सुमित /पानीपत – पानीपत में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की गाड़ी पर शुक्रवार को दो युवकों ने पथराव कर दिया, उस समय मंत्री कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे ही थे । बताया जा रहा है कि मंत्री अनिल विज जैसे ही गाड़ी में बैठने लगे युवकों ने पथराव कर दिया, इसमें विज बच गए लेकिन उनकी गाड़ी का सामने का शीशा टूट गया। हमले के समय मंत्री का ड्राइवर गाड़ी में बैठा हुआ था। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि ये नाराज युवक मंत्री को शिकायत देने पहुंचे थे, इसी दौरान यह पूरा घटनाक्रम हुआ।
मंत्री ने इस घटना को पुलिस की लापरवाही बताया ,उन्होंने कहा कि आरोपी कोई एससी/एसटी कानून से जुड़ी शिकायत लेकर आए थे। इसके बाद उन्होंने पथराव कर दिया। घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा टूरिज्म के रिजॉर्ट स्काई लॉर्क में एसपी राहुल शर्मा के साथ बैठक की। एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि हमने पानीपत के रहने वाले दोनों आरोपियों अमित और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही सहीं कारणों का खुलासा हो पाएगा।