पीएमओ पहुंचा लाल बत्ती दुरुपयोग मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव को सौंपी जांच

0
312

किशोर/ जयपुर। देश में रोक के बावजूद राजस्थान के ब्यावर में लाल बत्ती प्रयोग करने का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गया है। मामले को गंभीर मानते हुए इसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव इसकी जांच करेंगे।
जानकारी के मुताबिक़ गत 20 मई की सुबह ब्यावर में शहर थाने के सामने स्थित होटल विक्रांत के बाहर लाल बत्ती लगी हरियाणा नंबर की निजी स्कॉर्पियो कार खड़ी थी। नियमविरूद्ध लाल बत्ती लगी कार देखकर ब्यावर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सारस्वत को संदेह हुआ और उन्होंने नैतिक दायित्व निभाते हुए पुलिस को सूचना देनी चाही मगर सम्पर्क नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने एसडीएम पीयूष सामरिया को कॉल कर संदिग्ध कार की इत्तला दी। एसडीएम को सूचना देने के बाद सारस्वत वहीँ खड़े होकर पुलिस आने का इंतजार करते रहे। करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी कोई जिम्मेदार जांच करने मौके पर नहीं आया जबकि कार थाने के सामने 50 मीटर पर खड़ी थी। इसके बाद होटल के अंदर से निकले दो आदमी लाल बत्ती लगी कार की तरफ बढ़े तो सारस्वत उनका वीडियो बनाने लगे। कार सवार संदिग्ध लोगों की नजर पड़ते ही उन्होंने लाल बत्ती उतारकर कार में रख ली। देश व समाज का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सुमित ने उन्हें सरकार द्वारा लाल बत्ती पर रोक लगाने का आदेश याद दिलाते हुए कारण पूछा तो वह दोनों अभद्रता करने लगे। इस बीच होटल मालिक कांग्रेस नेता रमेश यादव भी मौके पर आ गए और खुद को सीएलजी मेम्बर बताते हुए वीडियो डिलीट करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं यादव ने खुद को सीआई का करीबी बताते हुए गरिमा के विपरीत भाषा का इस्तेमाल भी किया। इस दबंगई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद खाकी वर्दी से मित्रता की आड़ में अनैतिक कृत्य को अंजाम दे रहे थे। मामला सामने आने के बाद शहर थानाधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में यह संदिग्ध मामला प्रकाशित-प्रसारित होने के बाद पीएमओ तक पहुंचा। अब गृह मंत्रालय की जांच के बाद ही इस संदिग्ध मामले का राजफाश होगा।
संदेह के संकेत देते सवाल
1. लाल बत्ती लगी हरियाणा नंबर की कार किसकी थी?
2. कार में सवार दो लोग कौन थे?
3. नियमविरूद्ध लाल बत्ती लगाने के पीछे उद्देश्य क्या था?
4. आखिर क्यों सूचना के बावजूद एसडीएम ने कार्यवाही नहीं की?
5. ब्यावर पुलिस ने थाने के सामने खड़ी कार की अनदेखी क्यों की?
6. क्या वाकई होटल मालिक और थानेदार का कोई संबंध है?
7. क्या सीएलजी सदस्य अपराधियों की मदद कर रहे हैं?
8. लाल बत्ती लगी कार हरियाणा से राजस्थान पहुंच गई मगर किसी ने रोका क्यों नहीं?