पुष्कर में शिव भक्ति में डूबी विदशी महिला

0
238

किशोर सिंह / अजमेर -जगत पिता ब्रह्मा की तपो स्थली पुष्कर राज में सात समंदर पार से आई विदेशी महिला शिव भक्ति में डूबी।30 सालों से विदेशी महिला पुष्कर आ रही है क्योंकि यह यहाँ की धार्मिक संस्कृति से बेहद प्रभावित है l  ये विदेशी महिला अभिभूत डोमिनिकन रिपब्लिक की रहने वाली हैं। इतना ही नहीं इन्होने डोमिनिकन रिपब्लिक में भी अपने आराध्य भोले नाथ का मंदिर बना रखा है । इन्होने बताया कि ये शुद्ध शाकाहारी हैं और भारतीय पहनावे को ही खास तौर से पसन्द करती हैं  । इस सावन के महीने में भी प्याज और लहसुन का सेवन नही कर रही है । महा मृतुन्जय,गायत्री मंत्र,गणेश मंत्रो के उच्चारण के साथ खुद ही विधिपूर्वक पूजा अर्चना करती हैं  ।

सावन महीने में भोले नाथ को जल ,बिल्व पत्र चढ़ा कर आरती उतारकर विदेशी महिला कर रही है शिव की अनूठी भक्ति।पवित्र पुष्कर सरोवर की नियमित परिक्रमा लगाती है । यह विदेशी महिला पुष्कर में सामाजिक सरोकारों में भी जुटी हुई हैं  । करीब 550 बालिकाओ को अपने खर्चे पर निशुल्क शिक्षा,सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री,भोजन समेत आवास जैसी सुविधा भी गरीब बालिकाओ को दे रही है ।गरीब परिवारों को हर महीने राशन सामग्री देती है l
यहाँ तक की वृद्धजनों  को मासिक पेंशन भी देती है । सात समंदर पार इटली मूल की डोमेनिकन रिपब्लिक में होटल व्यवसायी मारा सान्द्री धार्मिक नगरी पुष्कर के धार्मिक माहौल में इस कदर घुल मिल गई है कि इसे देख कर यह लगता नही कि यह पश्चिमी सभ्यता में पली बढ़ी कोई विदेशी महिला होगी।

पिछले 30 सालों से लगातार पुष्कर आने वाली मारा सान्द्री की देवाधिदेव महादेव की भक्ति में गहरी धार्मिक आस्था है।वंही पुष्कर राज पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना और धार्मिक परिक्रमा भी लगाती है। मारा तड़क भड़क से कोसो दूर रह कर धार्मिक माहौल में इस कदर डूब गई है कि कई विदेशी मित्र इसे देख कर पुष्कर में पूजा अर्चना करते है।