फर्म की लापरवाही से पुल टेड़ा बना

0
177

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के वीरभट्टी में बीती 25 सितम्बर को ट्रक में सिलेंडर ब्लास्ट से प्रभावित पुल में आज रिपेयर के दौरान फर्म की लापरवाही से पुल पूरी तरह से टेड़ा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एन एच् की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पुल का जायजा लेकर आवाजाही को पूर्णतः बंद कर दिया ।

सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और चीन और नेपाल की सीमा तक जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग 87ई में पिछले एक माह से ट्रैफिक पूर्णतया बन्द है । देश के आवश्यक मार्गों में शुमार इस मार्ग में आज रिपेयर के दौरान लापरवाही देखने को मिली ।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आज दोपहर लगभग एक बजे पुल रिपेयर में लगी फर्म के कर्मचारियों द्वारा नट बोल्ट खोलने और वेल्डिंग करने से प्रभावित पुल अचानक टूट गया । बताया कि एक बजे एक आसपास जब नट बोल्ट खोलने का काम चल रहा था और क्रेन से पल को उठाया जा रहा था तो एक कट की आवाज आई और पुल बैठ गया । ग्रामीणों के अनुसार स्टील गार्डर के बने इस पुल में घटना के दौरान ऊपरी हिस्से में नटों को ढीला किया गया था और क्रेन की दो बेल्ट लगाकर उसे उठाने की कोशिश की गई । लेकिन नट पूर्णतया ढीले नहीं हुए थे जिसकी वजह से पुल में खिचाव लगा और पुल एकदम टेड़ा हो गया । पुलिस को पुल के बैठने की जानकारी दी गई । देखा गया कि नीचे से लगा गार्डर भी टेड़ा हो चुका है । पिछले दिनों पुल रिपेयर का काम पिथौरागढ़ के पुल निर्माण एक्सपर्ट ठेकेदार मटियानी को दिया गया था जो पुल की रिपेयर में जुटे थे । सूचना मिलते ही एन.एच्. के चीफ और ब्रिज एक्सपर्ट एजाज अहमद, ए.एक्स.एन.महेंद्र कुमार, एस.ई. सी.एम.पाण्डे समेत जे.ई.दीपिका टम्टा व अन्य अधिकारी पहुँचे ।
बता दें कि आगजनी की उस घटना के बाद जिला प्रशासन ने आई.आई.टी.रुड़की की टीम बुलवाकर पुल की लोड बेयरिंग टेस्ट करवाया था ।

2 अक्टूबर को आई.आई.टी.रुड़की के स्ट्रक्चर इंजीनियर प्रो.संजय किरमानी व उनकी टीम आई थी, 14 अक्टूबर को रिपोर्ट देकर उन्होंने इसे वाहनों की आवाजाही के लिए सही नहीं बताया था । अब विभाग का भी कहना है कि नए पुल के लिए प्रस्ताव बनाया गया है हालांकि विभाग के अनुसार तबतक क्षेत्रवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी ।

ग्रामीणों ने कार्य में लापरवाही को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से आए तीनों अधिकारियों को घेर कर पुल रिपेयर में हो रही लापरवाही और देर के लिए कोसा । उन्होंने विभाग से अतिशीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की ।