सुमित / पानीपत – पानीपत के खंड बापौली में स्थित पर्व टेक्सटाइल में मजदूर का शव मिला है l मृतक राहुल परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है , उन्होंने बताया कि राहुल दो रोज से लापता था वह दो रोज पहले फैक्ट्री में शाम की शिफ्ट में काम करने आया था लेकिन घर नहीं पहुंचा ,देर रात परिजन फैक्ट्री पहुंचे और राहुल को फैक्ट्री के अंदर से बोरो के नीचे से निकाला। मामले की शिकायत पर पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया ,पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जाँच की जा रही है जो दोषी होगा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पानीपत के गांव अतूलापुर निवासी राहुल बापोली स्थित फैक्ट्री पर्व टेक्सटाइल में मजदूरी करता था। रोजमर्रा की तरह 30 नवम्बर की शाम को काम पर पहुंचा ,लेकिन सुबह भी राहुल घर नहीं पहुंचा ,काफी इन्तजार के बाद भी जब राहुल का कोई पता नहीं चला तो राहुल के परिजन देर रात फैक्ट्री में पहुंचे और फैक्ट्री में मौजूद सी सी टी वी कैमरे चेक किये ,परिजनों को राहुल फैक्ट्री में अंदर आता तो नजर आया लेकिन बाहर निकलता नहीं दिखाई दिया ,परिजनों ने लोगो के साथ मिलकर फैक्ट्री की जाँच शुरू की रात राहुल मृत हालत में बोरो के नीचे नजर आया ,परिजनों ने आरोप लगाए की फैक्ट्री मालिक ने मार पिटाई के बाद हत्या करके राहुल के शव को बोरो के नीचे दबा दिया ,मामले की सुचना पाकर पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हस्पताल भिजवाया ,परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जाँच शुरू की ,मोके पर पहुंचे डी एस पी नरेश अहलावत का कहना है मामले गहनता से जाँच की जा रही है जो दोषी होगा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।