भट्ट ने किया बम भोले पर गाना लॉन्च

0
197
अजमेर – सारेगामा के प्रतिभागी राहुल भट्ट ने लॉन्च किया सावन के महीने में अपना एलबम बम भोले को लॉन्च किया गया शिव की लगी प्रतिमा के सामने नारियल चढ़ा कर इसकी शुरुआत की गई थी भट्ट ने बताया कि उनकी टीम का काफी सहयोग रहा इसे बनाने में उनका काफी समय से मानस था कि सावन महीने में भोले पर कुछ गाया जाए और उनके चरणों मे वंदन किया जाए ! इसे तैयार होने में करीब 5 दिन का समय लगा इसकी शूटिंग और लांचिंग भट्ट ने अजमेर में ही की !