भुंतर- लोक कला संरक्षण के लिए करेंगे बेहतरीन कार्य : मंच प्रदेशाध्यक्ष कौशल

0
387

सोनू ठाकुर/ भुंतर- हिमाचल लोक कला संरक्षण मंच की बैठक हणोगी माता मंदिर में हिमाचली लोक गायिका कृष्णा ठाकुर की अध्यक्ष्ता में संपन्न हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के उभरते कलाकारों ने विशेष तौर पर भाग लिया। प्रदेश में लोक कलाकारों की समस्याओं को निजात पाने व लोककला क्षेत्र के संरक्षण और संवर्धन के लिए हिमाचल लोक कला संरक्षण मंच का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमती से कुल्लू के लोकगायक करतार कौशल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी बीच मंच की कार्यकारिणी का गठन करते हुए महासचिव तेजेंद्र ठाकुर(बिटू)(मंडी), उपाध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, सह सचिव बिहारी लाल, परमदेव परदेसी, राकेश
शर्मा, कोषाध्यक्ष बच्चन सिंह और मुख्य सलाहकार हिमाचली लोकगायिका कृष्णा ठाकुर को मनोनीत किया गया। जबकि कार्यकारी सदस्य नेस राम, चन्नू ठाकुर, दिया, यश भारद्वाज, राज भारद्वाज, रमेश, तेजा सिंह, मान सिंह, नरेंद्र मेहता, गगनदीप, बलवीर, अमर, सुरेंद्र चुने गए। हिमाचल लोक कला संरक्षण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बनने के पश्चात कलाकारों को संबोधित करते हुए करतार कौशल ने कहा कि चैत्र नवरात्रे में हिमाचली लोक कलामंच हणोगी माता मंदिर में एक जगराते का आयोजन करेगा जिसमें हिमाचल लोक कला मंच के कलाकारों सहित प्रदेश के अन्य नामी-ग्रामी कलाकार भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि वह उभरते हुए कलाकारों के लिए एक नीति तय करेंगे ताकि हिमाचल प्रदेश में जिला स्तर, राज्य स्तर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले मेलों में इन कलाकारों को मंच प्रदान हो। उन्होंने कहा कि यह मंच लोक कला संरक्षण व
संवर्धन के लिए भी कार्य करेगा जिसमें आज की उभरती कलाकार हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, वेशभूषा और लुप्त हो रही परंपराओं को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करेगा ताकि हमारी सभ्यता व परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी जिंदा रहे। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी गठित कर सभी जिलों की संस्कृति को आगे लाने का प्रयास करेंगे।

कैप्शन : बैठक के पश्चात सामूहिक चित्र में हिमाचली लोक कला संरक्षण मंच के पदाधिकारी