अर्जेंटीना के मिडफिल्डर जेवियर मॉस्चरानो ने कहा है कि मेस्सी खुद से निराश है । जॉर्ज सांपाओली की टीम अर्जेंटीना इस विश्व कप में सिर्फ एक ही अंक हासिल कर पायी है , जिसके कारण उनकी टीम विश्व कप से बाहर हो सकती है।
वहीं दूसरी और मेस्सी इस विश्व कप में अर्जेंटीना के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए है। आइसलैंड के खिलाफ पेनल्टी मिस कर 1 – 1 से ड्रा और क्रोएशिया से मिली करारी हार के बाद अर्जेंटीना के पास नाइजीरिया को हराना ही एक आखिरी सम्भावना को तलाशना है। नाइजीरिया अपना दूसरा मैच 2 – 0 से जीती है और आखिरी मुक़ाबला अर्जेंटीना के साथ है। रूस विश्व कप 2018 में ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीम ब बढ़त पाकर नाकआउट स्टेज में पहुंचना चाहती है ।
मेस्सी के फैंस का मानना है कि इस मैच में अर्जेंटीना की वापिसी होगी। देखना ये होगा कि मैच का विजेता कौन होगा।
क्लब के मैच में ध्यान दें तो ऐसे समय में मेस्सी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है , और इसी उम्मीद के साथ सबकी निगाहें इस मैच पर केंद्रित होंगी।