अजमेर – भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की 86 वी जयंती वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में मनाई गई। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम युवाओं के लिए प्रेंरणा स्त्रोत रहे है। कलाम के व्यक्तित्व से आकर्षित होकर युवा वर्ग देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। जन जन के उपयोग के लिए कार्य करे। लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने मिसाइल मेंन को नमन करते हुए कहा कि उनकी सादगी भरा जीवन हमारे लिए आदर्श है । देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बाद भी उन्होंने सदा जीवन अपनाया जो बिरले ही होते है ।इस अवसर पर लायंस क्लब उमंग के अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल, सचिव अशोक टांक, उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी, योगाचार्य मोतीलाल शर्मा, परतीक्षि शर्मा, विमला गांधी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
कलाम की जंयती पर चादर पेशद्ब्र अजमेर पूर्व राष्ट्रपति स्व.डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंति के मौके पर महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश कर दुआ की गई। इस मौके गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी की ओर से पेश की गयी चादर के दौरान सभी धर्मो के लोगो ने शिरकत की। रियाल मसंूरी, दिलीप सामनानी व रुस्तम अली घोसी के नेतृत्व में दरगाह बाजार में सभी धर्मो के लोग इकठ्ठा हुए और यहाँ से सभी कौमी एकता के साथ सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर लेकर रवाना हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन खादिम सैय्यद शाकिर अली चिश्ती ने बारगाहे गरीब नवाज में सभी लोगो की और से अकीदत के फूल और चादर पेश कर दुआ मांगी।
पूर्व पार्षद मौहम्मद शाकिर ने बताया कि चादर के जुलुस में अमर सिंह, नूर मोहम्मद, डा भगवती सिंह बारठ, राजेश कश्यप, चित्रांग, हाजी लियाकत . पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव, दिलीपसिंह राठौड, कैलाश सोनी, रेणु शर्मा, आरिफा खान, हुमायूँ खान, सैयद शाकिर अली चिश्ती, राजवीर सिंह, मनोज कुमार, मोहम्मद मुशतकिम, सौनम राजावत, दैवदर, संजी मेथुज, इदू भाई, .तौसीफ खान एडवोकेट, तरुण, शुभम, अजय, मोईन, संजय माहेश्वरी, करन समनानी, सुजात अंसारी मनोज समनानी, सौरभ, मनीष माहेश्वरी, विशाल शर्मा, शेखर, विशाल आदि कई लोग मौजूद थे l