यूपी के आगरा में सिपाही को सड़क पर दो बाइक सवारों ने गोली मारी

0
151

आगरा – उत्तर प्रदेश में आगरा के एतमाउददौला क्षेत्र में शनिवार तडक़े बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर निर्मम कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार एतमाउददौला थाने में तैनात कांस्टेबल सतीश यादव उस वक्त पेट्रोलिंग पर थे l   कालिंदी विहार कालौनी में बदमाशों ने उन्हें सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने बाइक को रोकने के लिए हाथ दिया ,  लेकिन बदमाश नहीं रुके l एसपी सिटी और सीओ मौके पर पहुंचे। घायल सिपाही को आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया।

कांस्टेबल की हत्या के बाद बदमाश भागने में सफल रहे । मृतक सिपाही अलीगढ़ का जिले का रहने वाला था। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद दुबे ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।