रेल हादसा – रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने दिया इस्तीफा

0
170

नई दिल्ली  – रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है। बीते एक हफ्ते में हुए दो बड़े रेल हादसों से इस इस्तीफे को जोड़कर देखा जा रहा है। मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री को सौंप दिया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। एक ही हफ्ते में दो रेल दुर्घटनाओं के बाद से भारतीय रेलवे विभाग सबके निशाने पर है I गौरतलब है कि मंगलवार की रात को कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर टकरा गई जिससे 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस घटना में 74 यात्री घायल हो गए थे I इससे पहले पिछले ही हफ्ते 19 अगस्त को ही पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस भी मुजफ्फरनगर खतौली में पटरी से उतर गई थी जिसमें 23 यात्रियों की मौत और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे I  इस घटना में रेलवे की लापरवाही सामने आई थी I

बार-बार हादसों के शिकार हो रही रेलवे के बोर्ड से चेयरमैन एके मित्तल का इस्तीफा इन्हीं वजहों से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन  एके मित्तल ने लिखा है कि निजी कारणों से इस्तीफा दिया है l  आपको बता दें कि उनको 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया था और उनके कार्यकाल का एक साल ही बचा था l