लोगों के जीवन के लिए खतरा बनी, ये ग्रीस की फैक्ट्री

0
131

राजिंदर / करनाल – नीलोखेड़ी कस्बा के संधिर रोड पर रॉकसी नहर के साथ लगती ग्रीस की फैक्ट्री लोगों के जीवन के लिए खतरा बनती जा रही है फैक्ट्री से निकल रहे केमिकल पर्यावरण कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नदी में गिर रहे हैं l  जहरीली  दुर्गंध जानलेवा गैसें  पर्यावरण को जहरीला बना रही  यहां से गुजरने वालों को अक्सर आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी  का सामना करना पड़ता है रॉक्सी नहर बरसाती नाके  में गिरता जहरीला पानी आसपास के हजारों लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गया है गांव संधीर की सरपंच रीना रानी के नेतृत्व में करीब सौ  ग्रामीणों ने फैक्ट्री के समक्ष धरना दिया ग्रामीणों की मांग है कि फैक्ट्री मालिक या तो  पर्यावरण कानूनों का पालन करें या इस फैक्ट्री को यहां से शिफ्ट किया जाए क्योंकि इस ग्रीस फैक्ट्री के चलते गांव में मच्छर और मक्खियों की भरमार हो गई है l  साथ ही साथ कई ग्रामीण जानलेवा बीमारी कैंसर से पीड़ित हैं क्योंकि फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री के जहरीले पानी को नदी में छोड़ते हैं ,जिससे  गांव का पानी भी जहरीला होता जा रहा है हालांकि ग्रामीण कई बार पहले भी अधिकारियों को गुहार लगा चुके हैं लेकिन मालिक की ताकत या कुछ और अधिकारी ग्रामीणों की समस्या से नजर चुराए  बैठे हैं यदि प्रशासन ने इस जहरीले पानी और जहरीली गैसों के ग्रामीण फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठेंगे   जब इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के एसडीओ विरेन्द्र पुनिया से पूछा गया तो उनका कहना था कि अगर फेक्ट्री मालिक नदी में प्रदूषित पानी गिरा रहा है तो उसे में खुद जाकर निरीक्षण करूँगा ओर आरोप सही पाए गए तो कानून के अनुसार कार्यवाही कि जाएगी  इस मौके पर गांव राजगढ़ के सरपंच गुरविंदर सिंह के इलावा संधीर गांव के नम्बरदार अशवनी,सतीश,सोहन लाल,कृष्ण लाल,सोनिया, ईशवर धनखड़,सुरेन्दर शर्मा एडवोकेट,रवि धनकड़,विवेक,मुकेश भटनागर ,मोहित शर्मा,सुखबीर शर्मा, मौजूद रहे l