नन्दलाल / शाहजहाँपुर – शाहजहाँपुर में कर्ज में डूबे युबक की आत्महत्या का मामला सामने आया है सूदखोरो के आतंक से परेशान 24 वर्षीय युवा व्यापारी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली । आरोप है कि सूदखोर से व्यापारी ने ब्याज पर रुपये लिए थे।व्यापार में घाटा हो जाने से सूदखोर के रुपये नहीं दे पा रहा था। पैसा वापसी के लिए सूदखोर व्यापारी को कई बार अपने अंदाज में डराया और धमकाया। इसी के परेशान होकर आज व्यापारी ने अपने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। फिल्हाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद जांच की बात कर रही है। घटना शाहजहाँपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गुनारा गांव की है जहां २४ वर्षीय व्यापारी गौरव गुप्ता ने एक सूदखोर से 80 हजार रुपये व्याज पर लिए थे। लेकिन व्यापार में हो रहे घाटे के कारण गौरव सूदखोर के रुपये नहीं दे पा रहा था। और कर्ज का ब्याज बढ़ते 1 लाख से ऊपर हो गया था ।सूदखोर ने अपना पैसा बापसी के लिए गौरव को कई बार अपने अंदाज में डराया और धमकाया। इसी के परेशान होकरगौरव ने आज गोली मर कर आत्महत्या कर ली।जबकि बिना लाइसेंस के ब्याज पर रुपये देना गैरकानूनी हैं, ऐसे लोगो की जांच कर सूदखोरो पर कार्रवाई करनी चाहिए।इन सूदखोरो का शिकार नगर का एक 24 वर्षीय युवा व्यापारी गौरव गुप्ता हो गया।सूदखोरो ने भारी भरकम ब्याज पर गौरव को रूपया दिया और इसके बाद वापसी के लिए प्रतिदिन उसको प्रताड़ित करना शुरु कर दिया।सूदखोरो की प्रताड़ना से तंग आकर युवा व्यापारी ने कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भिजवाया फिल्हाल पुलिस जाँच बाद कार्यवाही की बात कर रही है।