शाहजहांपुर – इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
184

नन्दलाल / शाहजहांपुर  –  शाहजहांपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफतार किया है। पकड़े गए बदमाश के सिर पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। शातिर अपराधी की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। फिल्हाल मुठभेड़ के बाद पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया गया है। दरअसल खुटार पुलिस को मुखबिर से इनामी बदमाश सोनू के बरक अली गंज इलाके में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने गांव के तिराहे पर उसे घेर लिया। पुलिस की घेराबन्दी देखकर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस और इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफतार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश के गंभीर मामलों में वांछित था और पिछले कुछ समय से लखीमपुर की जेल में बंद था। जेल से ये बदमाश फ़र्ज़ी दस्तावेजोंके आधार पर जमानत पर छूट कर आया था। पुलिस की माने तो इलाके में गंभीर अपराधों को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने उसके सिर पर  पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जिसके बाद उसकी गिरफतारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है।