नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में होली से 1 दिन पहले ही जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक किसान की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पीछे जमीनी विवाद वजह बताई गई है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है । और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना बंडा के गज्जू पुर गांव में पुलिस की मौजूदगी परिवार की मातम की आवाजें गोली बाजी की उस घटना के बाद की है जहां दो तरफ से चली गोली में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई । जब की गोली लगने से दो पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल इसी गांव के रहने वाले भूपराम का अपने ही चचेरे भाई से जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था । भूपराम के पक्ष में ही कोर्ट ने फैसला सुनाया था। जिसके बाद भूपराम अपने बेटे राजीव और संजीव के साथ खेत का बटवारा कर रहा था । तभी वीरेंद्र और ओमप्रकाश अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । इसी बीच भूपराम के पक्ष में भी गोली चलाना शुरु कर दिया। इस गोलीबारी में भूपराम के छोटे बेटे राजीव की दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई । जब की गोली लगने से भूपराम और उनका बेटा संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ वीरेंद्र और ओमप्रकाश भी गोली लगने से घायल हो गए। होली से ठीक 1 दिन पहले हुई इस गोलीबारी और हत्या की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। परिजनों की माने तो उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि महज जमीन के लिए गोलियां चलेंगी और उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी।
परिवार वालों की माने तो 2 दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस में शिकायत की गई थी । लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की । जिसकी वजह से आज गोली बाजी और हत्या की घटना हो गई । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस होली के मौके पर बेहतर कानून व्यवस्था का बड़ा दावा कर रही थी । लेकिन पुलिस की लापरवाही से ही यहां यह गोली बाजी और हत्या का बड़ा हादसा हो गया। और एक किसान की जान चली गई । फिलहाल यहां सवाल पुलिस की इस कार्रवाई पर भी उठ रहा है जिसके चलते पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। क्योंकि अगर वक्त रहते पहले पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद यह हादसा होने से बच जाता।