शाहजहांपुर – मिट्टी की ढांग में दबकर दो बच्चों की मौत

0
180

नन्दलाल / शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में मिटटी की ढांग ढहने से दो मासूम भाई बहनों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुए जब ग्रमाीण मिटटी खोद रहे थे और बच्चे मिटटी ढांग के नीचे खेल रहे थे। दो सगे भाई बहनों की मौत की घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना थाना निगोही के खेड़ा संडा गांव की है जहां पर होली के त्यौहार के चलते ग्रामीण मिटटी की खुदाई कर रहे थे। जहां मिटटी की खुदाई की जा रही थी वहीं पर गांव के रहने वाले बाबूराम का 6 साल का बेटा अंकुश और 4 साल की बेटी दीपांजली मिटटी की ढांग के नीचे खेल रहे थे। इसी बीच मिटटी की एक बड़ी ढांग भरभरा नीचे खेल रहे दोनों मासूम भाई बहनों पर गिर गई। मिटटी की ढांग के नीचे दबने से दोनों बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के दो सगे भाई बहनो की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। फिल्हाल मौके पर पहंुचे तहसीलदार ने परिवार को तत्कार आर्थिक मदद दी है। फिल्हाल होली से पहले हुई इस दुर्घटना से इलाके का माहौल गमगीन हो गया है।