शाहजहांपुर में सिपाही पर हमला

0
130

नन्द लाल / शाहजहांपुर – दबंगों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। इसी के चलते यूपी के शाहजहांपुर में एक दबंग ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। दबंग ने सिपाही के साथ मारपीट करने के बाद उसकी वर्दी फाड़ दी। फिल्हाल बिजली विभाग के अधिकारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना थाना बण्डा के टाह गांव की है जहां पर बिजली विभाग लाईन बिछाने का काम कर रहा था। बिजली के तारों को एक खेत के उपर से गुजारा जा रहा था। इस बात पर खेत मालिक ने बिजली कर्मियों से विवाद शुरू कर दिया। सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहंुची तो अमित कुमार और उसके दो भाईयों ने बिजली कर्मियों से उलझना शुरू कर दिया। पुलिस के सिपाही संदीप ने जब बचाने की कोशिश की तो अमित और उसके भाईयों ने संदीप से मारपीट करके उसकी वर्दी नोच डाली। चूंकि अमित इलाके के बीजेपी नेता विनय कटियार का करीबी है जिसके चलते बीजेपी नेता उसकी पैरवी में जुट गई। पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करने के बजाए सिपाही पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन बाद में बिजली विभाग के अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने अमित और उसके भाईयों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन सिपाही के साथ मारपीट और वर्दी फाडने के मामले में पुलिस ने सिपाही पर दबाव बनाकर उसे शान्त कर दिया।