सुरेन्द्र / सोनीपत – सोनीपत के जीटी रोड से होकर उत्तर प्रदेश के बागपत को जाने वाले कुंडली-गाज़ियाबाद-पलवल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को करेंगे। उद्घाटन समारोह बागपत के खेकड़ा के खेल स्टेडियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी केजीपी के किलोमीटर नंबर पांच पर सोनीपत जिला की सीमा में एनएचआई द्वारा निर्मित डिजीटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन भी करेंगे। केजीपी देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है ।जिसके रास्ते में इंडिया गेट, गेटवे आफ इंडिया, अशोक स्तंभ सहित सभी स्मारकों की प्रतिकृतियां भी लगाई गई हैं।
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे (इस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस वे) का उद्घाटन 27 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उद्घाटन समारोह उत्तर प्रदेश के बाघपत जिला के खेकड़ा उपमंडल के जिला खेल स्टेडियम में आयोजित एक विशाल समारोह में किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री सोनीपत जिला के जाखौली गांव में केजीपी के किलोमीटर नंबर-5 पर बनाए गए टोल प्लाजा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की डिजीटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन भी करेंगे
सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनीपत पहुंचेगे जिसके लिए केजीपी पर ही हैलीपैड बनाया गया है । यहां से प्रधानमंत्री किलोमीटर नंबर-5 पर बने टोल प्लाजा के नीचे बनाई गई डिजीटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन करेंगे। यहां से वह सीधे उत्तर प्रदेश के खेकड़ा जाएंगे और वहां विधिवत तौर पर केजीपी का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उन्होंने हैलीपैड स्थल, डिजीटल गैलरी उद्घाटन स्थल, वीवीआईपी रूट और खेकड़ा में जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। हाईवे के निर्माण के लिए 910 दिन का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसे मात्र 500 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस वे (केजीपी) का निर्माण किया गया है। दो साल के रिकार्ड समय में यह केजीपी 5763 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार किया गया है। यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है और वाहन जितना सफर करेंगे उतना ही टोल देना होगा। उन्होंने बताया कि केजीपी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और 27 मई को इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आम जनता को समर्पित करेंगे। हाईवे में प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। सौर ऊर्जा का प्रयोग किया गया है। देश की कला व संस्कृति को दर्शाते इंडिया गेट, गेटवे आफ इंडिया, अशोका स्तंभ जैसे 36 स्मारकों की प्रतिकृति स्थापित की गई है।
केजीपी देश के हाईवे निर्माण क्षेत्र में एक बेहतरीन कदम है। देश के इस पहले एक्सिस कंट्रोल हाईवे के निर्माण के दौरान प्रयुक्त की गई तकनीक, बाधाओं और अन्य कार्यों को भावी पीढ़ी व आने वाले पर्यटकों को दिखाने के लिए एनएचआई द्वारा एक डिजीटल आर्ट गैलरी का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इस गैलरी में 18 डिस्प्ले तैयार किए गए हैं। इनमें डिजीटल माध्यम से शुरूआत से लेकर हाईवे का निर्माण पूरा होने तक की पल-पल की जानकारी तैयार की गई है।
सोनीपत जिले के कुंडली से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद होते हुए पलवल तक जाने वाला 135 लंबा यह कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस वे (केजीपी) दिल्ली के इस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस वे के तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया है। 135 किलोमीटर की लंबाई के छह लेन के इस हाईवे को 5763 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। देश के पहले एक्सिस कंट्रोल हाईवे पर सफर करने वाले वाहनों से उतना ही टोल लिया जाएगा जितना वह सफर करेंगे। हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की जांच के नियंत्रण की भी व्यवस्था की गई है। यह एक्सप्रेस हाईवे कुंडली में और पलवल में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे (वैस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस वे) में मिलेगा।
केजीपी एक नजर में
कुल लंबाई :135 किलोमीटर
कुल लागत : 5763 करोड़
छोटे-बड़े पुल :50
रेलवे ओवरब्रिज: 08
इंटरचेंज :07
फ्वाईओवर :04
वाहन अंडरपास :77
पैदल यात्री अंडरपास :152
पुलिया : 116
गेल, आईओसीएल,डीजेबी, आईजीएल के पुल : 14