सोनीपत – रेव पार्टी पर सी. एम. फ़्लाइंग की रेड

0
1264

रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – सोनीपत के राई के इंडस्ट्री एरिया के अंजनि गेस्ट हाउस में बीती देर रात सीएम फ्लाइंग ने अचानक छापेमारी की, जहां लगभग 150 लड़के-लड़कियां रेव पार्टी करते मिले। इनमें लगभग 7 विदेशी छात्र भी मौजूद थे। फ्लाइंग टीम ने यहां बीयर, शराब, नशे की गोलियां और इंजेक्शन मिले। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं छात्रों को पूछताछ और मेडिकल के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, बताया गया है कि यहाँ इस तरह नशा परोसने की गुप्त सूचना मिली थी l

डीएसपी जितेंद्र गहलावत ने बताया कि सीएम फ्लाइंग रोहतक को सूचना मिली थी कि राई के अंजनि गेस्ट हाउस में इधर उधर के कॉलेज के लड़के-लड़कियों को शराब व नशे का आदि बनाया जा रहा है, जिसके लिए इस तरह की पार्टियों का आयोजन किया जाता है l इस छापेमारी के दौरान यशपाल और दिनेश नामक युवक एक मेज पर शराब, नशे की गोलियां, बीयर रखे हुए था। यहां मौजूद लड़के और लड़कियां नशे में धुत थे जो रेड के बाद अपना मुँह छुपाकर भागने लगे l डीएसपी जितेंद्र गहलावत का कहना है कि पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

पुलिस ने 100 पाइपर 6 पव्वे, सिग्नेचर 4 पव्वे, टीचर 7 पव्वे, ओल्ड मोंक 3 बोतल, बुडवाइजर 3 बोतल, बीयर 89 बोतल, नशे की गोलियां 220 और इंजेक्शन 20 मौके से बरामद किए हैं l