हल्द्वानी (उत्तराखंड) – कुमाऊं कमिश्नर ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

0
152
रिपोर्ट- अंकित साह / हल्द्वानी – हल्द्वानी पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कुमाऊ के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करते कई खामियां पर पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल ठीक करने को निर्देश दिया । राजीव रौतेला ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं  सहित उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से मरीज आते हैं जिसको देखते हुए ओपीडी सहित एमरजेंसी की व्यवस्था को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। अस्पताल का सिटी स्कैन मशीन को खराब होने पर कमिश्नर तुरंत ठीक करने के निर्देश दे दिए। वहीं कमिश्नर ने अस्पताल में आने वाले गंभीर हालत के मरीजों की खास देखभाल करने के निर्देश दिए ।साथ ही 2 साल से खाली पड़े न्यूरो सर्जन डॉक्टर की तैनाती के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। वहीं ज्यादा गर्मी को देखते हुए अस्पताल में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करने के लिए  बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि अस्पताल में 24 घंटे की बिजली की व्यवस्था की जाए और किसी भी हालत में अस्पताल की बिजली में कोई कटौती नहीं किया जाए ।