नैनीताल –  तार में फंसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने बचाया 

0
181
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के ज्योलीकोट में आज एक गुलदार तार में फंस गया,मामला मनोरा रेंज का  है नलेना के जंगल मे कई घंटों तक एक गुलदार तार की बाड़ में फंसा गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों  ने वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल गुलदार का रेस्क्यू किया है। गुलदार की उम्र 5 साल है जो मादा है। गुलदार एक तार में फंसने के बाद खूंखार होकर अपने को बचाने के प्रयास करने लगा । इस बीच उसने एक कर्मचारी पर हमला भी किया जिससे कर्मचारी घायल हो गया । वन विभाग के साथ स्थानीय लोगों ने गुलदार को दबाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया जिसके बाद गुलदार पर काबू पाया गया । प्रत्यक्षदर्शी पुष्कर जोशी, ने बताया कि वो दोपहर में नदी में तैर रहे थे जब एक अजीब सी आवाज ने उन्हें आकर्षित किया । जब वो आवाज की तरफ बढ़े  तो देखा एक गुलदार लेटा हुआ दिखाई दिया वो किसी चीज में फंसा हुआ है । उन्होंने एक साथी को फोन कर घटना बताई, इसके बााद उन्होंने वन विभाग को सूचित किया ।