हाथी खेड़ा गांव में 15 फुट का अजगर निकला, देखने को जमा हुए लोग

0
357

अजमेर – अजमेर के हाथी खेड़ा गांव में बीती रात एक 15 फीट का अजगर निकल आने से गांव में हड़कंप मच गया वही मौके पर 15  फुट के लंबे अजगर को देखने के लिए लोग जमा हो गए

वही स्थानीय लोगों ने अपने साहस का परिचय देते हुए करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल करी, वही ग्रामीणो का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों को गांव में 15  फुट लंबे अजगर की सूचना दिए जाने के बावजूद देर रात तक कोई भी वन विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके चलते मजबूरन गांव वालों कोई अपनी जान जोखिम में डालकर अजगर को पकड़ने का काम करना पड़ा l