अजमेर – गर्भपात की सूचना पर नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही

0
154

किशोर सिंह /अजमेर –  स्वास्थ्य विभाग की टीम आज गर्भपात की सूचना गंज थाना क्षेत्र के किरण नर्सिंग होम पहुंची और जांच की जांच में फिलहाल कुछ नही मिला लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि किरण नर्सिंग होम में अवैध गर्भपात की सूचना मिली जिसके बाद विभाग ने तत्परता दिखते हुए छापा मारा जहाँ तीन महिलायें  मिली जिसमें  से एक महिला रेनू अग्रवाल का कोई कागज़  नही मिला जिस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूछताछ की जिसमें  पाया कि गोविंद नगर के  रहने वाले विनोद अग्रवाल की पत्नी  रेणु अग्रवाल की पहले भी एक लड़की है वंही रेणु एक फिर गर्भावस्था में है और दो बार अपनी सोनो ग्राफी करवा चुकी है पूछताछ में उसने अपने होने वाले बच्चे को नौ  महीने का बताया वंही स्वस्थ्य विभाग के अनुसार व 5 महीने की गर्भवती है और अपना अबॉर्शन करवाना चाहती है फिलहाल विभाग की टीम को अस्पताल से कुछ नहीं मिला वहीं विभाग की तत्परता से अनहोनी होने से बच गई l