अजमेर -जिला मुख्यालय में करना है प्रवेश तो लगा लो हेलमेट वरना कट जायगा चालान

0
182

किशोर सिंह/ अजमेर – शहरी यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ-साथ बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देश के तहत आज जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की सलाह देते हुए कल से होने वाली क्षति के बारे में जानकारी दी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से कलेक्टर परिसर में उन्हीं दुपहिया वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके चालकों ने सर पर हेलमेट लगाए होंगे इसी के चलते आज मुख्य द्वार  पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों को रोका और समझाइश कर उन्हें जल्द शुरू होने वाले सख्ती  के बारे में भी जानकारी दी तो वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट परिसर में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में भी जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ हेलमेट लगाने से ही
यातायात सुरक्षित नहीं होगा बल्कि इससे पूर्व शहर के उन हिस्सों को भी सुधारना बहुत जरूरी है जो वाहन दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं !

अब देखना है जिला अधीक्षक द्धारा दिए गए निर्देश कितने कदम आगे चल पाते है या फिर कुछ समय बाद ही यह निर्देश दम तोड़ते हुए नजर आते है ! शहर में हो रही चोरी ,ठगी ,लूटपाट जैसी वारदातों पर अंकुश लगना तो दूर है लेकिन चालान की सक्रियता को बखूबी निरंतर रूप से निभाया जा रहा है !