किशोर सिंह /अजमेर- लोहाखान स्थित कलपस प्ले स्कूल में नन्हे – नन्हे बच्चो ने फूलो संग होली खेल कर लुत्फ उठाया l होली के इस पावन त्योहार में जब सभी को इसका इंतजार रहता है और जहां एक और रंग और गुलाल से होली खेली जाती है वहीं इन छोटे छोटे बच्चों ने यह संदेश भी दिया है कि होली जैसे पावन त्यौहार को रंगो से नहीं बल्कि फूलों से खेली जाए जिसका आनंद ही और कुछ है l
संस्थापिका प्रभा महावर ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगो से होली खेलने से कई तरह के स्किन पर साइड इफेक्ट होते है l इसलिए हमारे यहाँ के नन्हे बच्चो के संदेश दिया है कि होली को रंगो से न खेलकर बल्कि फूलों से खेली जानी चाहिए l