अजमेर – बजरंग दल व हिंदूवादी संघटन के लोगो ने आज रैली के रूप में जिला मुख्यालय पर पहुंच कर नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया उसके बाद संघटन द्वारा ज्ञापन दिया ! अमरनाथ यात्रियों पर हुए दर्दनाक हमले को लेकर कड़ी निंदा जाहिर की है श्रद्धालु की मौत पर दुख जाहिर किया , वही दूसरी और श्रीराम सेना ने भी जिला मुख्यलय पहुंच कर पाकिस्तान का पुतला फूका ! और पाक के खिलाडी जमकर नारेबाजी कर प्रधानमंत्री के नाम पर एडीएमसीटी को ज्ञापन सौपा गया !