अजमेर – पेट्रोल पम्प पर अनिवार्य होगी प्रदूषण जांच – यूनस खान

0
170

किशोर सिंह/अजमेर – राज्य सरकार पेट्रोल पम्पो पर वाहनों की प्रदूषण जांच करवाना अब अनिवार्य होगा ! लाइंसेस के लिए जल्द ही मोटर ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण  लेना जरुरी किया जायगा ! यह बात परिवहन एव सार्वजनिक  निर्माण मंत्री यूनस खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा अजमेर में सारथि मित्र योजना की शुरुआत और परिवहन विभाग में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान खान ने कहा की बढ़ते प्रदूषण से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ,केंद्र और राज्य सरकार भी चिंतिति है जल्द पेट्रोल पम्पो पर वाहनों की जांच प्रदूषण करना अब अनिवार्य होगा !