किशोर सिंह /अजमेर – अजमेर जिले के मदनगंज किशनगढ़ कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने बीती एक बैंक का एटीएम लूट कर फरार हो गये। एटीएम लूट की सूचना की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह बैंक अधिकारी व पुलिस के आलाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ स्थित सेंट्ल बैंक इंडिया का एटीएम को बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम लूटकर फरार हो गये। बैंक के एटीएम लूट की सूचना मिलते ही बैंक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे और वहां सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही हैं। बैंक अधिकारी एटीएम में कितनी राशि उसका आंकलन लगाने में जुटे हुये। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है।