अजमेर -मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत् नगर निगम परिसर, अजमेर स्थल पर शिविर का आयोजन

0
127

किशोर सिंह / अजमेर – नगर निगम अजमेर मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत् नगर निगम परिसर, अजमेर स्थल पर शिविर का आयोजन हुआ जिसमें आवेदन लिए गये। जिनका शिविर में निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। आयोजित शिविर  में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 68 आवेदको को प्रमाण पत्र बनाकर जारी किये गये व साथ ही विवाह पंजीयन के 7 रजिस्ट्रेशन को आॅनलाईन जारी किया गया। खाद्य सुरक्षा के 5 आवेदन व पेंशन के 1 आवेदन प्राप्त हुए। स्ट्रीट लाईट से सम्बंधित 3 शिकायत प्राप्त हुई जिसका मौके पर जाकर निस्तारण करा दिया गया। शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत भामाशाह कार्ड 15 नये बनाये गये व 45 भामाशाह कार्ड गांधी भवन स्थायी कैम्प से जारी किये गये।
उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने अवगत कराया कि मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना का आगामी शिविर दिनांक 03.08.2017 को नगर निगम, परिसर पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक आयोजित किया जावेगा। उक्त वार्ड के निवासियों द्वारा स्टेट ग्रान्ट एक्ट व कच्ची बस्ती के तहत् आवेदन लिये जायेंगे।