किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर में सालों से कई ऐसी जर्जर बिल्डिंग हैं जहां पर कभी भी बरसात के मौसम में कोई एक बड़ा हादसा घटित हो सकता है पिछले कुछ सालों की बात करें तो ऐसे कई बार हाथ से अजमेर में देखने को मिले हैं जहां पर जर्जर बिल्डिंग बरसात के मौसम में जमींदोज हो जाती है और कई लोग इसका शिकार बन कर बेमौत मारे जाते हैं ऐसा ही कुछ नजारा आज सुबह देखने को मिला जब उसरी गेट इलाके में एक जर्जर मकान का एक हिस्सा अचानक से जमीन पर गिरा हालांकि जल्दी सुबह इस हादसे के होने के कारण किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कहीं ना कहीं एक सवाल नगर निगम के ऊपर या खड़ा होता है कि जब सालों से अजमेर में नगर निगम की टीम के द्वारा कई जर्जर मकानों को चिन्हित किया जा चुका है और चिन्हित किए गए जर्जर मकानों को आखिर निगम ने आज तक गिराया क्यों नहीं आया नगर निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार में है जब यह सवाल हमने निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता से किया तो उन्होंने भी इस मामले पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि निगम के द्वारा जितने भी चिन्हित जर्जर मकान है उनको अब जल्द से जल्द गिराने की कार्यवाही निगम के द्वारा की जाएगी l