अजमेर – विवाहिता ने डेढ़ साल के बच्चे के साथ आना सागर में कूदकर खुदकुशी की

0
179

किशोर सिंह /अजमेर – अजमेर के फाय सागर रोड की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को अपने शरीर से बांध कर आना सागर में कूदकर पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर ली l

फाय सागर के स्वास्तिक नगर की रहने वाली निशा खंडेलवाल कल दिन भर से पारिवारिक कलह के चलते घर से अपने 6 माह के बच्चे को लेकर निकली थी जब देर शाम तक निशा घर नहीं पहुंची तब परिवार वालों ने गंज थाना पुलिस में निशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन आज परिवार के होश उस वक्त उड़ गए जब पुलिस ने एक महिला और एक बच्चे की लाश आना सागर से मिलने की सूचना दी मौके पर जब मृतक निशा के जेठ प्रवीण मौके पर पहुंचे l

मृतका के जेट ने इस बात की पुष्टि कि मृतक महिला वही है जिसकी उन्होंने गुमशुदगी लिखाई थी हालांकि परिवार वालों ने परिवार में किसी भी तरह की लड़ाई झगड़े होने की बात से साफ इंकार कर दिया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निशा खंडेलवाल और उसके पति अंकित खंडेलवाल की बीच डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी जिसके चलते निशा खंडेलवाल ने अपने 6 माह के मासूम को अपने शरीर से बांध कर आना सागर में खुदकुशी की वारदात को अंजाम दिया l