किशोर सिंह/ अजमेर – हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का दरबार दुनिया में भाईचारा अमन चैन की मिसाल कायम करने वाला दरबार है यहां पर सभी मजहब और मिल्लत के लोग कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ देते हैं। दुनिया में अमनो अमान कायम रहे इस लिए आज सभी मज़हब के लोग बारगाहे ख्वाजा पहुंचे जहां पर पहुंचकर सभी ने मज़ारे ख्वाजा पर चादर पेश की ओर ज़ियारत के बाद दरगाह के आहत-ए-नूर में मुल्क हिंदुस्तान ओर पूरी दुनिया के लिए अमन चैन सुकून ओर तरक्की की दुआ भी मांगी। पुष्कर के महाराज भी ज़ियारत में मौजूद रहे।पुष्कर महाराज ने अपने खयालात को कुछ इस तरह बयान किया।
दुनिया मे अमनो अमान का पैगाम देते हुए सोशल वर्कर ब्रहम्मा कुमारी बहन ने कहा कि मज़हब नही सिखाता आपस मे बेर रखना तो हम आपस मे क्यो लड़ते झगड़ते है सभी को आपस मे मिल जुलकर एक दूसरे का साथ देना चाहिए।
आज दुनिया मे जिस तरह का माहौल चल रहा है एसे हालात में लड़ाई झगड़े,बंदूक,तलवार से नही बल्कि आपसी समझौता ओर प्यार मोहब्बत से ही दुनिया मे अमन कायम हो सकता है।और इस काम की रहनुमाई के लिए दुनिया भर मज़हबी रहनुमाओं को आगे आने की ज़रूरत है।