किशोर सिंह / अजमेर – आमजन से मधुर व्यवहार की नसीहत पुलिस पर भारी पड़ती हुई नजर आयी जब एक नशेड़ी और उसकी मां व बहन ने दो सिपाहियों को अजमेर की सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा l
सिपाही भी माइक टीम की मदद से पकड़ में आये नशेड़ी को गंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया l पुलिस ने उसके खिलाफ 185 एमवी एक्ट में कार्यवाही कर मामला रफादफा कर दिया l सिग्मा टीम के सिपाही के साथ हुई मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों की आंखे खुली अब मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही का मांनस बना लिया है l
यह वीडियो बी के कॉल नगर इलाके में नशेड़ी युवक प्रवीण रावत को रोकना सिग्मा टीम के दो सिपाही को भारी पड़ गया l प्रवीण की मां और उनकी बहन सिपाहियों पर चप्पल और लाठी लेकर झपट पड़े l तीनो ने दोनों जवानो को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ,गनीमत रही कि कुछ देर में पुलिस की माइक टीम जाप्ता लेकर मौके पर पहुंच गए और बचाव हो गया l