अजमेर – 61 लाख रूपये की ठगी के आरोप में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया

0
140

किशोर सिंह/ अजमेर – अप्रैल माह में अलवर गेट थाने पर 61 लाख रूपये की  ठगी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस अपने अनुसंधान में जुटी हुई थी जिसके चलते  दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया l  4माह के अथक प्रयासों के बाद रमजान उर्फ़ कालू व उसका साथी अब्दुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l

रमजान पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है l  रमजान अपनी पहचान छुपा कर विदेश भागने कि फ़िराक में था जिसके चलते उसने अपने फर्जी दस्तावेज बनाये जिसमे नाम फ़िरोज़ के नाम से आधार कार्ड पेन कार्ड, एसबीई बैंक कि फर्जी नाम से पासबुक भी बरामद हुई है. फर्जी दस्तावेज बनाने में आर टी ओ के कर्मचारी अब्दुल का महवपूर्ण योगदान था, अब्दुल ने पहले फर्जी तोर पर इसका ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया उसके बाद रमजान ने फिरोज नाम से अपनी बाकि के फर्जी दस्तावेज बनवाए l

खुलासा करते हुए आइपीएस मोनिका सेन ने बताया कि रमजान के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है, मुलजिम अपने पास दो सिम कार्ड रखता था, जिसमे से एक से वो ट्रक वालो को ठेकाधिकारी बन कर उनको सरकारी ठेका दिलाने कि बात करता और उनसे एडवांस लेता था और दूसरी सिम से रेलवे अधिकारी बन कर बात करके ठगी को अंजाम देता था. अजमेर के कई थानों में जैसे क्लॉक टावर, किशनगंज, अलवर गेट, आदि व ग्रामीण इलाके में ब्यावर, मग्लियावास के थानों समेत अन्य राज्यों के थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज है, और भी कई मामले में आरोपी लिप्त हो सकते है जिसके चलते पुलिस अनुसंधान में जुटी है l