नन्दलाल / शाहजहांपुर – सेमिनार का आयोजन आतंकवादी का पर्यटन को प्रभावित कर रहा है और पर्यटन प्रभावित होने से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। इसी खास विषय को लेकर शाहजहांपुर में दो दिनो तक चलने वाले एक खास सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश समेत कई देशों के स्काॅलर यहां पहंुचे है। सेमिनार के जरिए युवा वर्ग को भी जागरूकत किया जा रहा है कि आतंकवाद किस तरह युवा वर्ग बर्बादी की तरफ ले जा रहा है। सेमिनार का आयोजन यहां के स्वामी शुकदेवानन्द डिग्री कालेज में किया गया जिसमें प्रदेश के वित मन्त्री राजेश अग्रवाल और केन्द्रीय मन्त्री कृष्णाराज मुख्य अतिथि रहे। इस सेमीनार में देश के सभी राज्यों समेत भूटान, नाईजिरिया और घाना देश के स्काॅलर यहां पहुचे है जो यहां आतंवाद और पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपना शेध पढ़ेगे। स्काॅलर्स की माने तो किसी भी देश का पर्यटन उस देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाता है। लेकिन आज दुनियां के कई देश ऐसे है जहां पर आतंकवाद के कारण वहां का पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है जिसके कारण आतंकवाद प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। ऐसे में यदि देश से आतंकवाद खत्म हो जाये तो उसे देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हो सकती है क्योंकि पर्यटन से किसी भी देश की बेहतर आय होती है। ऐसे में इस सेमिनार के जरिए युवा वर्ग को भी आतंकवाद के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है ताकि वो आतंकवाद से दूर रहे क्योंकि आतंकवाद की तरफ युवा वर्ग ज्यादा आकर्षित हो रहा है।