अमित शाह इस्तीफा दे और प्रधानमंत्री देश को बतायें कि वो चौकीदार है या भागीदार- राठौड

0
179

किशोर सिंह/अजमेर – केंद्र में भाजपा सरकार के गठन होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्रा जय शाह द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के खिलाफ  देहात जिला काँग्रेस द्वारा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से जय शाह द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के विरोध में पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। इसी कडी में आज अजमेर जिला कलक्टर कार्यालय पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके गये ।

विरोध प्रदर्शन के पश्चात देहात जिलाध्यक्ष राठौड ने एडीएम कैलाश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कॠद्र में भाजपा सरकार के गठन के पश्चात जय शाह की कम्पनी ने भ्रष्ट तरीके से 16000 गुणा मुनाफा कमाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस के वादे खोखले साबित हुए और उनकी पार्टी के मुखिया ही भ्रष्टाचार मे लिप्त पाये गये और सरकार इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के बजाय कॠद्रीय मंत्रियों को बचाव में उतार रही है, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा भ्रष्टाचार को खुलकर संरक्षण दे रही है ।
राठौड ने सरकार से माँग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाये और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे, आज हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्राी नसीम अख्तर, शहर अध्यक्ष विजय जैन, प्रताप यादव, सबा खान, पूर्व संसदीय सचिव ब्रम्हदेव कुमावत, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, कय्यूम खाँ, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, प्रद्युम्न सिंह, डीसीसी उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड, छीतरमल टेपण, सौरभ बजाड, हमीदा बानो, महासचिव बाबूलाल दग्दी, हरिसिंह गुर्जर, कैलाश जाट, भीमसिंह चौधरी, बृजेश तिवारी, सचिव जगदीश मंडरवालिया, सुमेर चौधरी, मीनू कंवर, दुर्गेश कंवर, सदस्य गोगाराम जाट, रामकरण रावत, किसान एवं खेत मजदूर जिलाध्यक्ष कानाराम चोटिया, अजय शर्मा, कमल वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, मोहमद शकी, जगदीश कुर्डिया, पूर्व सरपंच, पुखराज दग्दी, मंगनीराम अजमेरा, संजय दग्दी, आलोक भारद्वाज सहित सेकडो कांग्रेसजन शामिल रहे।