अशोक नगर के मेन बाजार में स्थित कबाड़ी की दुकान में अचानक से लगी आग

0
164

सुमित /पानीपत – पानीपत के अशोक नगर के मेन बाजार में स्थित कबाड़ी की दुकान में अचानक से लगी आग ,रिहायशी कालोनी में लगी आग से अफरातफरी का माहौल ,तीन घंटे की मशक्क़त के बाद भी अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो सका  है ,आग से बने काले धुंए का भयंकर रूप देखकर  लोग घरों  से बाहर निकल आए l अग्निशमन विभाग कालोनी के लोग भी आग पर काबू पाने में जुट गए ,आग से काफी नुकसान होने की आशंका है l अभी आग के कारण का पता नहीं चल पाया है

पानीपत के रिहायशी इलाके में स्थित कबाड़ी के गोदाम  में लम्बे समय से कबाड़ी का सामान भरा पड़ा था ,कबाड़ी ने भी सोचा था कि  दीपावली के अवसर पर कबाड़ को बेचकर मुनाफा कुमायेगा ,लेकिन आज सुबह अचानक से गोदाम में भयंकर आग लग गयी ,देखते ही देखते आग से निकले धुए ने भयंकर रूप धारण कर लिया ,धुए के डर से लोग घरो से बाहर निकले और अग्निशमन विभाग को सूचित किया ,गनीमत यह रही की आग की इस घटना में जान की हानि नहीं हुई l आग से पड़ोसियों के दीवारों के गिरने की आशंका बनी हुई है l आग से गोदाम में रखे लाखों का माल स्वाहा हो गया।