NCC कैडेट्स सेल्फी खींचते रहे, पीछे साथी तालाब में डूब गया

0
218

बेंगलुरु – जानलेवा सेल्फी भारत में अब बड़ी समस्या बनती जा रही है। हालात यह है कि सेल्फी लेने में लोग इतने मग्न हो जाते हैं कि अच्छा बुरा देखने, यहाँ तक की सामने मौत तक देखने की क्षमता तक खो बैठते हैं l  कर्नाटक के रामानगर जिले में एनसीसी के कैम्प में ऐसा ही हुआ। एनसीसी कैडेट्स जिन्हे देशभक्ति और सक्रियता सिखाई जाती है, सेल्फी में इतने मग्न हो गए कि उनके ठीक पीछे उन्हीं का साथी पानी में डूब गया और उन्हे पता तक नहीं चला। मृतक विश्वास नेशनल कॉलेज का छात्र था।

पुलिस के मुताबिक, कॉलेज के 25 छात्रों का ग्रुप एनसीसी के ट्रैकिंग कैम्प पर गया था।इस दौरान कुछ छात्र से इजाजत लेकर तालाब में नहाने चले गए। स्टूडेंट्स ने तालाब के बाहर लगे खतरे की चेतावनी वाले बोर्ड पर ध्यान नहीं दिया और तालाब में कूद गए। इसी दौरान विश्वास ने तैरते-तैरते गहरे पानी में चला गया और तालाब के भीतर की सिल्ट में फंसकर डूबने लगा। विश्वास के डूबने का पता बाकी छात्रों को तब चला जब वे तालाब से बाहर आए लेकिन ये सारी घटना उस सेल्फी की तस्वीर में कैद हो गई जो छात्रों ने तालाब के किनारे खींची थी।

पुलिस के मुताबिक, विश्वास के डूबने के दौरान छात्र कैमरे में देखते रहे और पीछे ही उनका दोस्त पानी में डूब गया। विश्वास के शव को पानी से बाहर निकाला गया जिसके बाद उसके माता पिता को घटना की जानकारी दी गई।  विश्वास के माता-पिता ने घटना के लिए कॉलेज मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।