करनाल – उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि विभिन्न किसान संगठनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गो को जाम करने तथा धरने -प्रदर्शन से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं तथा किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। डीसी वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में किसान आंदोलन से निपटने के लिए जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों एवं राजनैतिक दलों द्वारा 16 जून को राष्ट्रीय राजमार्गो पर जाम लगाने की चेतावनी दी हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। जिला में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जान-माल की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें,किसी भी सरकारी भवन को क्षति न होने दें। इस बात पर भी विशेष ध्यान दें कि यदि दूसरे जिलों में मार्गो पर जाम लगाया जाता है,तो यात्रियों की सुविधा के लिए रूट बदलने की भी व्यवस्था करें तथा होल्डिंग प्वाईंटों की भी पहचान रखें और यात्रियों के लिए पीने के पानी सहित अन्य सुविधाओं का भी प्रबंध करें।
उन्होंने महाप्रबंधक परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि अपने डिपो की सभी बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा जाम खुलवाने के लिए के्रन तथा अतिरिक्त बसों का भी प्रबंध रखे। उन्होंने सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को ट्रक यूनियनों से बातचीत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिये कि इस दिन चिकित्सकों की विशेष टीम का गठन करें और एम्बुलेंस में चिकित्सा सुविधा पूरी रखे। उन्होंने वन अधिकारी को भी निर्देश दिये कि मार्गो पर पेड़ों की कटाई न होने दें,यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसान आंदोलन के दृष्टिगत जिले के सभी डीएसपी के साथ एक-एक कम्पनी सुरक्षा बल की पूरी तैयारी के साथ रहेगी और उनके साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेगा। कानून को हाथ में लेने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीएसपी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी मार्गो पर कड़ी नजर रखें।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त आदित्य दहिया,एसडीएम करनाल योगेश कुमार,एसडीएम घरौंडा वर्षा खांगवाल,एसडीएम असंध अनुराग ढालिया,सभी डीएसपी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।