आइएमए ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर को निलंबित किया

0
213

फतेहाबाद- इलाज के लिए आई  युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में फंसे शहर के एक डॉक्‍टर पर एक गाज गिरी है। आराेप में गिरफ्तार होने के बाद सिरसा रोड स्थित जिम्मी जिंदल अस्पताल के संचालक डॉ. जिम्मी जिंदल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने निलंबित कर दिया है।

इससे पहले इस मामले में आइएमए के जिम्मी जिंदल के पक्ष में आने पर सर्व समाज ने विरोध जताया था। आइएमए के प्रधान डा. मनमोहन पाहवा ने डॉ. जिम्मी को आइएमए से निलंबित करने की पुष्टि की है। उधर डॉ. जिंदल की पिटाई के दौरान भीड़ के साथ चल रहे, मूक दर्शक बने पुलिस कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।