आगरा – आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में पड़ी बड़ी दरारें

0
374
रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा –  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में बड़ी दरारें पड़ने के बाद इस पर जगह जगह चर्चा हो रही है l हालाँकि आनन फानन में इसकी मुरम्मत का काम भी शुरू कराया गया है ।  इससे पहले इनर रिंग रोड में भी दरारें आ गई  थी ।
13200 करोड़ रूपये का ये प्रोजेक्ट रिकॉर्ड 22 महीने में ही बनकर तैयार हो गया था । सड़क पर गहरी दरारों के साथ साइड की मिट्टी भी कई जगह से धंस गई है । अखिलेश यादव ने  एक्सप्रेस वे को  विकास का नया मॉडल बताया था , बताया जा रहा है कि आगरा में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण इसे नुकसान पहुंचा है , लेकिन इसे बने हुए अभी 2 साल भी नहीं हुए हैं  और अभी से दरारें पड़ने लगी l स्थानीय लोगों का कहना है कि ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी  सड़क धंस सकती है और सड़क पर दौड़ने वाले वाहन इसमें धंस सकते हैं।
बारिश में एक्सप्रेसवे के छलनी होने पर पूर्व की अखिलेश सरकार के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी PNC पर भी गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि आगरा के मेयर नवीन जैन की है PNC कंपनी। एक्सप्रेसवे का आगरा से शिखोबाद की तरफ से पहला हिस्सा PNC ने बनाया था। लोगों का कहना है कि क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इस पर जांच  बिठाएंगे l