रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा के थाना जगदीशपुरा के अन्तर्गत माया देवी अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप है कि डॉक्टरो की लापरवाही के कारण ही महिला की जान गई है। वही घटना के बाद अस्पताल संचालक अस्पताल को बंद कर फरार हो गया। शमशाबाद निवासी प्रीति पत्नी भीकम सिंह बीती रात को माया देवी अस्पताल में डिलीवरी के लिए दाखिल हुई थी। डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि रात दो बजे महिला की मौत हो जाने के बाद संचालक ने परिजनों को बिना बताये एम्बुलेंस बुला ली और एस एन इमरजेंसी के लिए रेफर कर दिया । महिला के परिजन जब एस एन इमरजेंसी पहुचे तो महिला की मौत की जानकारी हुई। जानकारी होते ही परिजन जब माया अस्पताल पहुंचे वहां ताला लगा मिला। परिजनों ने माया अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से एक चौकीदार को गिरफ्तार कर थाने ले आई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार वत्स ने घटना की जानकारी मिलते ही अपनी टीम द्वारा अस्पताल का निरिक्षण कराया और निरिक्षण में तमाम खामियां मिलने के बाद माया अस्पताल को सीज कर दिया गया है l