आगरा – आगरा में संघर्ष समिति के लोगों ने भाजपा विधायक का घेराव करते हुए उन्हें रस्सियों से बांधकर बंधक बनाया

0
328
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा में सर्व समाज संघर्ष समिति के लोगों ने भाजपा विधायक जगन प्रसाद का घेराव करते हुए उन्हें रस्सियों  से बांधकर बंधक बना लिया । विधायक को रस्सियों से बांधकर एसएसटी एक्ट में बदलाव की मांग उठाई है। विधायक द्वारा सर्व समाज संघर्ष समिति के लोगो को उनकी बात पीएम और सीएम तक मांग पहुंचाए  जाने का आष्वासन दिया गया । आगरा जनपद में हरीपर्वत, ताजगंज और सदर थाना सहित कई थानों में 100 से ज्यादा एससी-एसटी एक्ट मेें एफआईआर दर्ज  की जा चुकी हैं। इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सर्वसमाज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मदिया कटरा स्थित विधायक आवास पर विधायक जगन प्रसाद गर्ग का घेराव किया। इस दौरान आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने विधायक को रस्सियों से बांध  दिया। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर एक्ट में बदलाव कराने के लिए आश्वासन दिया।