रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा मे हो रही जबरदस्त बारिश की वजह से लगातार सड़को का धंसना जारी है मकान गिर रहे हैं l कई शहरी इलाको में मूसला धार बारिश की वजह से सड़के और मकानों का धंसना जारी है l आज ऐसे ही एक पॉश इलाके थाना न्यू आगरा के ब्रज बिहार की सड़क धंसने से एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में लोडेड ट्रक पलट गया जिससे एक्टिवा और दो लोग दब गए l
सेकंड मदर स्कूल की अध्यापिका रितिका ने बताया कि सुबह में स्कूल आई तभी स्कूल के पास ही यह हादसा हो गया , मुझे एकदम जब ओवरलोडिड ट्रक के पलटने का एहसास हुआ तो मैं अपनी एक्टिवा छोड़कर भाग गई जिससे मेरी जान बच गई , मुझसे पहले ही स्कूल की दो वैन भी निकली कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था l ऐसे ट्रक को इस सड़क से गुजरने की इजाजत नहीं होनी चाहिए l
अभिषेक सिंह ए एस पी, आगरा ने बताया कि ट्रक पलटने से हुए हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई है , क्रेन मंगवाई हुई है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है l ये ट्रक यहाँ कैसे आया इसकी जाँच की जाएगी क्योंकि यहाँ 6 बजे एंट्री बंद हो जाती है l
आगरा में हुई भारी बारिश के बाद शहीद नगर कॉलोनी में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में स्थित मुगलकालीन कुआं बरसात के पानी से लबालब भर गया है। कुआं लगभग 400 साल पुराना है और इसके भर जाने से आसपास की जमीन भी धंसना शुरू हो गयी है। जमीन धंसने के कारण इसकी नींव के आसपास बने दर्जनों मकानों के जमीन धंसने लगी है। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थिति यह है कि कई लोग मकान खाली कर दूसरे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।