शाहजहांपुर – गांव में कई घर जलकर खाक हुए

0
174

नन्दलाल / शाहजहांपुर  – शाहजहांपुर में एक गांव में आग लगने से कई घर जलकर खाक हो गए । और कई पालतू जानवर जल गए । आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। और किसानों का घरेलू सामान और अनाज जलकर खाक हो गया। फिलहाल दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है । घटना थाना खुदागंज के खेरिया गांव की है। जहां राम अवतार नाम के किसान के घर में अचानक आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते हुए आग ने लगभग एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ी के मकानों में लगी आग से उनमें रखा घरेलू सामान अनाज और कई लोगों की नगदी भी जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। घरों में आग कैसे लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।